5.19.2018

मानसून सूचना 1 [2018]

1. अंडमान निकोबार द्वीप समूह मे मानसून पूर्व की बारिश शुरू हो चुकी है । जो 22 मई के बाद मॉनसून में बदल जाएगी।
2. राजस्थान में गर्मी का दौर जारी रहेगा।
3. सागर चक्रवाती तूफान कि वजह से 19-20 मई को लक्षद्वीप, केरल और तटीय कर्नाटक मे मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।
4. लक्षद्वीप के पास एक नया कम दवाब का क्षेत्र बन रहा है जो 21 मई के बाद निम्न दवाब के चक्रवाती तूफान में परिवर्तित हो जाये जिसके रास्ते को लेकर अभी भी शंशय है। परंतु इसके प्रभाव से लक्षद्वीप, केरल और तटीय कर्नाटक मे 22 मई के बाद मध्यम से उच्च स्तर की बारिश की उम्मीद है।
5.मानसून अपने निर्धारित समय से 3 दिन पूर्व यानी 29 मई तक केरल में दस्तक दे सकता है

JaipurJDA janurary property auction list

jaipurjda auction list for janurary http://service.jaipurjda.org/PDF/Auction/Auctionjanuary2020.Pdf